curetoall

paurush jiwan capsules use in hindi

पौरुष जीवन कैप्सूल के फायदे- नुकसान- उपयोग विधि तथा प्राइस

पौरूष जीवन कैप्सूल (paurush jiwan capsules use in hindi)

३० वर्षों से यह दवा लोग खाते आ रहे हैं और उनका स्वास्थय बिल्कुल ठीक है तथा वह अपने बच्चों को भी यह दवा खिलाते हैं यही इस बात का प्रमाण है कि यह दवा कितनी असरदार है और आज तक इसका कोई भी साईड इफैक्ट नहीं है।

पेट के आन्तडियों में एवं लीवर के समस्त रोगों में लाभकारी है

paurush jiwan capsules use in hindi
paurush jiwan capsules use in hindi

जैसे:

  • (१) कब्जियत
  • (२) गैस
  • (३) भूख ना लगना
  • (४) खाना हजम न होना

१. महिला व पुरूष सभी के लिए अत्यंत लाभकारी :

  • जो महिला-पुरूष अच्छा भोजन (पौष्टिक आहार) करने के बावजूद भी कमजोरी महसूस करते है और अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी सहन नहीं कर पाते तो परिश्रम में ही दीमागी व शारीरिक थकावट महसूस करते है,
  • आँखों के नीचे कालापन दिखाई देता है तथा इतनी कमजोरी हो जाती है कि कभी-कभी आँखों के सामने अंधेरा छा जाता है।
  • जो महिला-पुरुष अक्सर जीण क्षीण, शुष्क, दुर्बल, रक्तविहीन व कमजोर दिखाई देते है, त्वचा में खिचावट और स्थापन रहता है, कमजोरी हो, ऐसे लोगों के लिए पौरूष जीवन कैप्सूल अत्यंत लाभकारी है।
  • अच्छा खाना खाने के बाद भी शरीर पुष्टि साधन नहीं हो पाता है। दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य घटता जाता है, चेहरे में कोई तेज (ग्लो) नहीं रहता है तथा जो कम उम्र के व्यक्ति भी अपनी उम्र से अधिक आयु के दिखते है उन व्यक्तियों के लिए पौरूष जीवन केसूल अत्यंत लाभकारी है।

यदि ऊपर लिखी हुई सभी वर्णित बीमारियाँ दिखाई देती है और उत्तम आहार लेने के बावजूद भी शरीर में पुष्टि नहीं हो पाती तथा शरीर में कमजोरी रहती है, अच्छा स्वास्थ्य नहीं बन पाता है ऐसे में पौरूष जीवन कैप्सूल भोजन पचाने में सहायक होता है तथा उत्तम स्वास्थ्य बनाने में मददकारी है।

अर्थात यह हमारे लीवर, पेट एवं आन्तड़ियों में भोजन पचाने में मदद करता है। जिससे शरीर के हर सेल को ऊर्जा मिलती है, और इस प्रकार के लगभग सभी रोगों को धीरे-धीरे ठीक कर देता है।

२. लिवर के लिए बहुत लाभप्रद :

पेट एवं लीवर के खराबी के कारण दस्त होना आदि ठीक करता है: जिनका लीवर खराब हो, पेट फूलने की शिकायत हो, कब्जियत, अपच पेट दर्द, दस्त होना, पेट साफ न होना, मंदाग्नि, बदहजमी जिआर्डिएसिस (Giardiasis) अमोएबिएसिस (amoebiasis) अमीबिक (Amoebic), पुरानी अमाशा, सफेद और लाल इसमें अत्यंत लाभकारी साबित हुई है व अन्य पेट के रोगों को दूर करता है।

  • बहुत से रोगी जा एलोपैथिक, होमियोपैथिक तथा आयुर्वेदिक दवा लेने के बाद भी ठीक नही होते हैं उन व्यक्तियों के लिए पौरूष जीवन कैप्सूल अत्यंत लाभकारी है।

पौरूष जीवन कैप्सूल लीवर कार्यप्रणाली पर असर कर वसा को पचाने में अत्यंत सहायक है तथा शरीर में वसा का संतुलन बनता है जिससे आप स्फूर्ति व स्वास्थ्य का एहसास करते है। साथ ही यह आन्तड़ियो को उत्तेजित कर पाचन में सहायक एनजाइम्स की मात्रा को बढ़ोतरी कराता है। जिससे भोजन आसानी से पचता है। जितने ज्यादा एन्जाइम उतनी अच्छी पाचन क्रिया होती है।

३. सभी लड़के तथा लडकियों के दिमाग के लिए :

विधार्थियों के लिए बहुत लाभदायक औषधी है जो याददाश्त तेज करे, रूचि बढ़ाये, पढ़ते समय आमतौर पर होने वाले सर दर्द या आँख दर्द को दूर करे।

paurush jiwan capsules use in hindi
paurush jiwan capsules use in hindi

४. ज्यादा कमजोर लोगों के लिए :

वे महिला’-पुरूष जो अत्यधिक कमजोर होते है तथा कमजोरी से चेहरे में हर समय गडढे पड़ जाते है, और हर समय कमजोरी महसूस करते है और दिल घबराता है शरीर सुस्त रहता है धीरे-धीरे ज्यादा कमजोरी महसूस करता है

  • शरीर में ताकत नहीं लगती, ज्यादा पतले होने के कारण कुछ भी पहना हुआ अच्छा नहीं लगता, उनके लिए पौरूष जीवन कैप्सूल ही लाभकारी है यह सेहत प्रदान करने वाला उपाय है।

पौरूष जीवन कैप्सूल भोजन के पाचन क्रिया को बढ़ाता है तथा स्मरण शक्ति को भी बढ़ाता है, और शरीर में स्फूर्ति तथा शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखता है। जो लोग ऑफिस में काम करते हुए थक जाते है उन लोगों के लिए भी पौरूष जीवन कैप्सूल अति लाभकारी है।

५. खुराक लगने में सहायक :

  • उदाहरण के लिए : कभी – कभी देखा जाता है कि एक ही परिवार के ५ या ६ बच्चें होते हैं और एक ही माँ का दूध पीया होता है और वह सभी बच्चों को एक सा भोजन देती है लेकिन उनमें से कई बार एक बच्चा कमजोर रह जाता है और बाकी बच्चें हष्ट पुष्ट होते हैं

इससे यह पता चलता है कि उस बच्चे में अन्दरूनी कमी है जिसकी वजह से अच्छा खाना खाने के बाद भी वह कमजोर रह जाता है ऐसी स्थिति में पौरूष जीवन कैपसूल बहुत ही लाभकारी है। क्योंकि पौरूष जीवन कैपसूल नियमित रूप से लेने से अन्दर की कमी को ठीक कर देता है।


६. डाइटिंग करने वाले लोगों के लिए हितकारी :

अक्सर आज कल देखा जाता है कि लड़के या लड़कियों का वजन और मोटापा अधिक बढ़ जाता है और चलने में काम करने में परेशानी होती है। तो ऐसे हालात में डॉक्टर (Diet Specialist) से सलाह लेते है और उनकी सलाह के अनुसार:-

  • १. शाकाहारी लोगों के लिए यह सब खाना वर्जित होता है : घी, मक्खन, चावल, चीनी, आलू, केला, आम, चीकू आदि ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए।
  • २. माँसाहारी लोगों के लिए यह सब खाना वर्जित होता है घी, मक्खन, चावल, चीनी, आलू, केला, आम, चीकू के साथ-साथ अधिक चर्बी जैसे मांस, मछली तथा अण्डा ज्यादा नहीं खाना चाहिए।

ज्यादा खाने से Fat बढ़ जाता है तो डॉक्टर सलाह देता है कि यह सभी चीजें Avoid करें। जिससे Diet कन्ट्रोल करते हैं ५-६ माह तक परहेज करने से वजन घट जाता है।

तो जब चर्बी कम खाने से वजन घट जाता है तो चर्बी वाली चीज ज्यादा खाने से निश्चित ही वजन बढ़ जायेगा।

उपदेश : जब हमारे यह सभी चीजें कम खाने से वजन घट जाता है तो इन्हीं चीजों को ज्यादा खाने से वजन बढ़ भी जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है।

  • यदि हम पौरूष जीवन कैपसूल के साथ-साथ पूरी Diet जैसे पौष्टिक आहार लेते है तो जैसे घी, मक्खन, चावल, चीनी, आलू, केला, आम, चीकू और माँसाहारी के लिए मटन, मछली, मुर्गा, अण्डा, ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो निश्चित ही हमारा वजन बढ़ जाता है और शरीर हष्ट-पुष्ट (Fit) रहता है।

नोट : तो आपसे अनुरोध है कि आप दवा के साथ-साथ सभी चीजें जैसे घी, मक्खन, चावल, चीनी, आलू, केला, आम, चीकू अधिक मात्रा में खायें और मांसाहारी के लिए मीट, मुर्गा, मछली ज्यादा खायें जिससे शरीर में माँस बढ़ता है इस तरह से यह वजन बढ़ाने में सहायक है।


पौरूष जीवन कैप्सूल सेवन विधि :

  • एक एक कैप्सूल दिन में तीन बार अथवा चिकित्सक की सलाह पर ध्यान दे:

१. एलर्जी होने पर सेवन रोक डॉक्टर की सलाह लें।

२. धूम्रपान, अफीम, चरस इत्यादि नशीले पदार्थों से बचे।

नोट : पूर्ण लाभ के लिए निर्देशानुसार दवा का प्रयोग अति आवश्यक है।

एक-एक कैप्सूल दिन में तीन बार ३० दिन तक, फिर ५ दिन के अंतराल पर। एक-एक कैप्सूल दिन में दो बार। अथवा चिकित्सक की सलाह अनुसार।

सेवन तीन-चार माह तक करें। सम्पूर्ण शुद्ध जड़ी बूटियों तथा आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित तथा कोई साइड इफैक्ट नहीं।

1 Box = 60 Capsule (10×6) | 1 Strip = 10 Capsule x 6 Strips = 60 Capsules Per Boxpaurush jiwan capsules use in hindi


अस्वीकरण (disclaimer)… 

  • इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब health specialists के experience पर based होती है 

किसी भी advise को अपनाने से पहले अपने doctor से परामर्श जरूर कर ले, health से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से medicine लेने की advise नहीं देते


Image-credit: Thanks to www.pixabay.com

paurush jiwan capsules use in hindi के लेखक: डॉ. वी .के. गोयल Ayurveda Expert B.A.M.S. M.D.(AM)

For more updates ज्यादा जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दी गई पोस्ट्स को भी पढ़ें:

Leave a Reply