curetoall

bp low symptoms in hindi

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प

CONTENTS HERE: hide
1 low bp क्या है (bp low symptoms in hindi)…

low bp क्या है (bp low symptoms in hindi)…

bp (blood pressure) अर्थात ब्लड प्रेशर का मतलब रक्त के द्वारा रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर पड़ने वाले दबाव से है

  • सामान्य स्थितियों में ब्लड प्रेशर की नार्मल रेंज 120/80 mmhg चिकित्सीय दृष्टिकोण से निर्धारित की गई है

यहां पर 120 को ऊपरवाला यानि systolic bp तथा 80 को नीचेवाला यानि diastolic bp कहते हैं

  • bp (blood pressure) को मापने के लिए रक्त भार मापक यंत्र sphygmomanometer का इस्तेमाल चिकित्सकों द्वारा किया जाता है 
  • Low bp को hypo-tension भी कहते हैं 

आजकल ब्लड प्रेशर को मापने के लिए डिजिटल बीपी मापक यंत्र भी मार्केट में उपलब्ध है जिनकी सहायता से ब्लड प्रेशर को आसानी से घर पर रहते हुए भी चेक किया जा सकता है

ब्लड प्रेशर को millimeters of mercury (mmhg) के रूप में मापा जाता है


bp low means… 

अगर किसी भी स्थिति में ऊपरवाला यानि systolic bp 90 mmhg से कम तथा नीचेवाला यानि diastolic bp 60 mmhg से कम हो जाए तो इसे  bp low अर्थात ब्लड प्रेशर का कम होना माना जाता है

  • Blood pressure < 90/60 mmhg is low bp 

सामान्य स्थितियों में कई व्यक्तियों का खासकर महिलाओं का जिनका शारीरिक बल सामान्य से कम होता है उनमें ब्लड प्रेशर चेक करने पर bp थोड़ा कम पाया जाता है 

यह एक सामान्य बात है इसमें घबराने वाली या चिंता करने वाली कोई भी खास बात नहीं है

अगर किसी बिमारी के चलते किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर (bp) कम हो जाता है तो यह स्थिति शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक सिद्ध हो सकती है 

ऐसी स्थिति में तुरंत ही कम हुए ब्लड प्रेशर (bp) को ठीक करने की जरूरत होती है अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प– keep reading


ब्लड प्रेशर कम होने के लक्षण (low blood pressure symptoms in hindi)…

bp (blood pressure) कम होने के लक्षण सामान्य से लेकर गंभीर भी हो सकते हैं 

यह इस बात पर निर्भर करते हैं की किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर (bp) कितना कम हुआ है अगर ब्लड प्रेशर (bp) ज्यादा कम हो गया है तो ऐसी स्थिति में लक्षण गंभीर (serious) भी हो सकते हैं 

  • अगर bp सामान्य से थोड़ा कम हुआ है तो ऐसे में लक्षण भी सामान्य (mild) होते हैं

bp कम होने के जो लक्षण ज्यादातर लोगों में सामान्य रूप से पाए जाते हैं वह इस प्रकार हैं जैसे कि…low blood pressure symptoms in hindi

  • सिर चकराना या हल्का सिर दर्द होना (lightheadedness)
  • अत्यधिक कमजोरी व थकावट (fatigue) महसूस होना
  • घबराहट (nausea) का होना
  • बेचैनी का बढ़ जाना
  • शरीर में उत्साह की कमी होना (lack of energy)
  • आलस्य बना रहना (dizziness)
  • अत्याधिक चिड़चिड़ापन (irritability) होना
  • याददाश्त (memory loss) में कमी होना
  • मानसिक स्वास्थ्य का गिर जाना
  • डिप्रेशन या मानसिक अवसाद बढ़ना
  • Anxiety का होना
  • नींद का ज्यादा आना (sleepiness)
  • किसी भी कार्य को करने की इच्छा का ना होना (lack of concentration)
  • आंखों से धुंधला दिखाई देना (blurred vision)
  • खड़े-खड़े गिर पड़ना (fainting)
  • चक्कर आना

विशेष ध्यान दें…

इन लक्षणों के अलावा अगर किसी व्यक्ति को कोई अन्य बिमारी जैसे ह्रदय रोग (heart disease), अस्थमा (Asthma), पानी की कमी (dehydration) इत्यादि की समस्या है 

तो ऐसी स्थिति में ब्लड प्रेशर (bp) कम होने पर अन्य प्रकार के ओर भी लक्षण व उस बिमारी के लक्षण भी उस व्यक्ति में दिखाई दे सकते हैं जैसे कि…

  • छाती मे दर्द होना (chest pain)
  • सांस फूलना (shortness of breath)
  • दिल की धड़कन असामान्य होना (irregular heart beats)
  • अपचन होना (indigestion)
  • उल्टी आना (vomiting)
  • बुखार महसूस होना
  • शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ना इत्यादि
  • रोगी का शरीर ठंडा पड़ जाना
  • नबज़ (weak pulse rate) का धीरे चलना

इस स्थिति में ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे मौके पर ब्लड प्रेशर (bp) कम होने के लक्षण तो आएंगे ही साथ में उस बिमारी के लक्षण भी दिखाई देंगे जिस कारण ब्लड प्रेशर (bp) कम हुआ है

उदाहरण के तौर पर मान लो अगर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक (Myocardial infarction) होता है तो इस कारण उसका ब्लड प्रेशर (bp) भी कम हो जाता है 

तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति में हार्ट अटैक के लक्षणों के साथ-साथ ब्लड प्रेशर (bp) कम होने के लक्षण भी दिखाई देंगे

ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर (bp) शरीर में पानी की कमी (dehydration) होने के कारण कम हुआ है तो ऐसी स्थिति में ब्लड प्रेशर (bp) कम होने के लक्षणों के साथ-साथ dehydration के लक्षण भी उस व्यक्ति में दिखाई देंगे

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्पपढ़ते रहो…


low bp के गंभीर लक्षण (symptoms of low blood pressure in hindi)…

अगर किसी भी कारणवश किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर (bp) सामान्य से बहुत अत्यधिक कम हो जाता है 

तो ऐसी स्थिति में निम्नलिखित low bp के गंभीर लक्षण उस व्यक्ति में दिखाई दे सकते हैं जैसे कि…

  • दिल की धड़कन का अत्यधिक बढ़ जाना(rapid heart rate)
  • नाड़ी की गति कम हो जाना (weak pulse)
  • गहरी गहरी श्वास आना(rapid shallow breathing)
  • अत्यधिक मात्रा में पसीना आना (profuse sweating)
  • प्यास ज्यादा लगना (increase thirst)
  • हाथों पैरों का बिल्कुल ठंडा पड़ जाना (cold clammy skin)
  • भ्रम की स्थिति उत्पन्न होना (state of confusion)
  • बहुत अत्यधिक कमजोरी महसूस होना (extreme weakness)
  • बहुत ज्यादा चिंता-घबराहट का महसूस होना (extreme anxiety)

बेहोशी की हालत होना(state of unconsciousness)


ब्लड प्रेशर कम होने के कारण- bp low reason in hindi…

सामान्य स्थितियों से लेकर अनेक प्रकार की अन्य शारीरिक परिस्थितियां व अन्य प्रकार के रोग जिनके कारण ब्लड प्रेशर कम (bp low) हो जाता है वह इस प्रकार है जैसे कि…

  • गर्भावस्था में (pregnancy)
  • अंतः स्रावी ग्रंथियों के विकार (endocrine disorders)
  • हृदय रोगों के कारण(heart diseases)
  • उल्टी या दस्त इत्यादि के कारण हुई पानी की कमी के कारण (dehydration- vomiting or diarrhoea)
  • ज्यादा मात्रा में रक्त बहने के कारण(blood loss)
  • गम्भीर बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण के कारण (septicemia)
  • गंभीर एलर्जी रिएक्शन (anaphylaxis)
  • खुराक में पोषक तत्वों का अभाव (lack of nutrients)
  • नमक का कम सेवन करने के कारण (low salt intake)
  • लंबे समय तक bed rest पर रहने के कारण
  • शरीर में रक्त की कमी होने के कारण (anemia)
  • दिल की धड़कन कम होना (bradycardia)

Malnutrition


ब्लड प्रेशर कम होने का उपचार (low bp treatment in hindi)…

निम्न रक्तचाप या ब्लड प्रेशर (bp) के कम होने का उपचार ब्लड प्रेशर (bp) कम होने का मूल कारण पर निर्भर करता है 

  • चिकित्सक को सबसे पहले इसके मूल कारण को सही से समझ कर उसका इलाज किया जाता है जिससे कम हुआ ब्लड प्रेशर (bp low) धीरे-धीरे अपने आप ही ठीक हो जाता है जैसे कि…

bp low treatment according to exact cause… 

  • अगर किसी व्यक्ति के आहार में नमक (salt) की कमी के चलते उसका ब्लड प्रेशर कम (low bp) है तो ऐसी स्थिति में उसे हर दिन ज्यादा मात्रा में नमक खाने की सलाह दी जाती है 

नमक मे सोडियम तत्व के मौजूद होने के कारण यह कम हुए ब्लड प्रेशर (low bp) को बढ़ाने में बहुत मदद करता है

  • उल्टी, दस्त इत्यादि रोग में शरीर से ज्यादा मात्रा में पानी बाहर निकल जाने के कारण (dehydration) अगर ब्लड प्रेशर कम हो गया है 

तो ऐसी स्थिति में डॉक्टरों द्वारा मरीज को Normal Saline,RL या DNS आदि IV fluids को चढ़ाकर कम हुए ब्लड प्रेशर का उपचार किया जाता है

अगर किसी व्यक्ति की खुराक में जरूरी पोषक तत्वों का अभाव (lack of nutrition) होने के कारण उसका ब्लड प्रेशर कम रहता है 

तो ऐसी स्थिति में चिकित्सकों द्वारा उस व्यक्ति को ताकत की दवाई जैसे कोई मल्टीविटामिन दवा तथा ORS solution आदि इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है उदाहरण नीचे दिए गए है जैसे…

अगर ह्रदय रोग (heart diseases) के चलते किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर कम (low bp) रहता है तो ऐसी स्थिति में हृदय रोग विशेषज्ञ (cardiologist) से सलाह मशवरा कर उसका इलाज सही से करवाना जरूरी है


आयरन की दवा (iron tonic)…

शरीर में रक्त की कमी (anemia) होने के कारण अगर ब्लड प्रेशर कम हो गया है तो ऐसी स्थिति में खून को बढ़ाने वाली दवाइयों का इस्तेमाल कर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जाता है खून को बढ़ाने वाली दवाइयां इस प्रकार है…

  • Syrup Dexorange 
  • capsule Orofer xt 
  • Syrup Orofer XT 
  • Syp Irotone
  • Tablet Ifix-XT by biogenius labs इत्यादि

किसी बिमारी या रोग के कारण लंबे समय से Bed rest पर रहने के कारण अगर ब्लड प्रेशर कम (low bp) हो गया है 

तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति को योगा, व्यायाम(exercise) या प्राणायाम आदि की मदद से उसका कम हुआ ब्लड प्रेशर (low bp) नियंत्रित किया जा सकता है

  • गर्भावस्था (pregnancy) में कम हुआ ब्लड प्रेशर (low bp) स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologist) से परामर्श करके नियंत्रित किया जा सकता है

गंभीर बैक्टीरिया या वायरस संक्रमण (septicemia) के मामलों में कम हुआ ब्लड प्रेशर (bp low ) नियंत्रित करने के लिए चिकित्सकों द्वारा एंटीबायोटिक दवाइयों (antibiotics) के साथ-साथ अन्य प्रकार की दवाइयों का प्रयोग कर कम हुए ब्लड प्रेशर (low bp) को नियंत्रित किया जाता है

  • किसी भी प्रकार की दुर्घटना (accident) में ज्यादा मात्रा में शरीर से रक्त के निकल जाने के कारण कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low ) को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सकों द्वारा उस व्यक्ति को रक्त चढ़ा क(blood transfusion) कम हुआ ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जाता है

हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान या किसी अन्य इमरजेंसी की स्थिति में ज्यादा ब्लड प्रेशर कम हो जाने पर डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन Mephentermine sulphate IP (injection Termin brand name) का प्रयोग कर कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जाता है


bp low की home remedy (bp low home treatment in hindi)…

ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन…

सामान्य स्थितियों में ब्लड प्रेशर कम (bp low) हो जाने पर मरीज को नमक का सेवन ज्यादा मात्रा में करना चाहिए 

  • ऐसी स्थिति में नमक को सलाद पर छिड़ककर या पानी में घोलकर मरीज को पिलाने से कम हुआ ब्लड प्रेशर (bp low) नियंत्रित करने में बहुत मदद मिलती है

इसके अलावा जिन लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य से कम (bp low) रहता है ऐसे व्यक्तियों को अपने आहार में हर दिन निम्नलिखित खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए जैसे कि… 

नमक वाला पानी (salt water)-low bp treatment in hindi

नमक वाले पानी में सोडियम तत्व होने के कारण यह तुरंत ही कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है यह कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का बहुत ही प्रभावी तरीका है

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प– share it maximum…


कॉफी (coffee)-bp low home treatment in hindi

एकदम से ब्लड प्रेशर के कम होने पर चाय या कॉफी का सेवन मरीज को करवाने से कुछ समय के लिए कम हुआ ब्लड प्रेशर नियंत्रित हो जाता है


तुलसी के पत्ते (holy basil)- 

जिन लोगों का ब्लड प्रेशर सामान्य से कम (bp low) रहता है 

ऐसे व्यक्तियों को हर रोज सुबह खाली पेट 10 से 15 तुलसी के पत्तों का रस थोड़े से पानी में डालकर कुछ दिनों तक लगातार सेवन करना चाहिए


तरल पदार्थों का सेवन –

हर दिन 2 से 3 लीटर तक पानी का सेवन करने से भी कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने में बहुत मदद मिलती है इसके अतिरिक्त…

  • चुकंदर का रस(beetroot juice)
  • द्राक्षा(raisins)
  • नारियल पानी(coconut water) 
  • गाजर का जूस (carrot juice) 
  • दूध और बादाम (milk &almonds)

का सेवन भी हर दिन करने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी नहीं होती जिस कारण कम हुआ ब्लड प्रेशर (bp low) धीरे धीरे नियंत्रित होने लगता है

इमरजेंसी की स्थिति में जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 90/60 mmhg से कम हो जाए तो ऐसी स्थिति में नमक वाला पानी (salt water) मरीज को पिलाने से कम हुआ ब्लड प्रेशर जल्दी ही नियंत्रित हो जाता है यह बहुत ही प्रमुख घरेलू उपाय है


bp low की प्रमुख दवाइयां (low blood pressure in hindi)…

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने के लिए अनेक प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल मरीज की उम्र, लिंग, बिमारी तथा दवाइयों की हिस्ट्री के हिसाब से किया जाता है

इन दवाइयों के नाम निम्नलिखित हैं जैसे कि… 

Tablet Fludrocortisone… 

यह एक प्रकार की स्टेरॉयड दवाई है जिसका प्रयोग कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सकों द्वारा किया जाता है

  • इस दवा की मदद से शरीर में सोडियम तथा तरल पदार्थों का रिटेंशन (retension) बढ़ जाता है जिसके कारण कम हुआ ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे नियंत्रित होने लगता है

कई बार Dehydration यानि पानी की कमी शरीर में होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टरों द्वारा किया जाता है

Fludrocortisone कम हुए ब्लड प्रेशर को ठीक करने की बहुत ही असरदार औषधि है

Midodrine hcl for low bp… 

कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने के लिए यह दवा भी बहुत असरदार है

  • Chronic orthostatic hypotension के मामलों में इस दवा का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है

यह दवा मुख्य रूप से रक्त वाहिकाओं के फैलाव (restrict) को रोककर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है


Pyridostigmine for low bp… 

  • मांसपेशियों की बिमारी से ग्रसित मरीजों मे कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने के लिए इस दवा का प्रयोग डॉक्टर्स के द्वारा किया जाता है

Myasthenia gravis नामक रोग में भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है

  • यह दवा मुख्य रूप से हमारे शरीर में बनने वाले न्यूरोट्रांसमीटर acetylcholine को टूटने से रोककर कार्य करता है

Acetylcholine मांसपेशियों के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए बहुत जरूरी है


Caffeine for low bp… 

  • कैफ़ीन केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (central nervous system) को उत्तेजित (stimulate) कर शरीर से सुस्ती को भगाता है
  •  इसकी मदद से कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) के लक्षणों में सुधार देखने को मिलता है
  • यह हृदय की मांसपेशियों को भी उत्तेजित करता है

ये smooth muscles को रिलैक्स भी करता है

कैफ़ीन थोड़े समय के लिए कम हुए बीपी (bp low) को नियंत्रित करने में बहुत मदद करता है

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प– आगे ओर पढ़े…


Erythropoietin for low bp… 

इंजेक्शन erythropoietin का इस्तेमाल ऐसे रोगियों में किया जाता है जिनमें खून की कमी (anemia) अत्यधिक मात्रा में हो 

  • ज्यादातर मामलों में खून की कमी का कारण किसी भी प्रकार का अन्य रोग जैसे क्रॉनिक किडनी डिजीज (ckd) इत्यादि हो सकते हैं

ऐसी स्थिति में खून की कमी (anemia) के चलते उस मरीज का ब्लड प्रेशर सामान्य से कम (bp low) होने लगता है 

इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टरों के द्वारा इस प्रकार के इंजेक्शन का इस्तेमाल मरीजों में किया जाता है


NSAIDs for low bp… 

कई स्थितियों में जब किसी मरीज में ब्लड प्रेशर कम होने के साथ-साथ शरीर में सूजन की स्थिति हो तो ऐसी अवस्था में इस प्रकार की दवाइयों का प्रयोग कभी-कभी डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है

Warning-

  • यह सभी Rx- Medicines यानि डॉक्टर के द्वारा Prescribe की जाने वाली दवाइयां है 

कृपया अपनी मर्जी से इन दवाइयों में से किसी भी दवा का प्रयोग ना करें अन्यथा लाभ की जगह हानि हो सकती है


bp low की होम्योपैथिक दवाई (homeopathic medicine for low blood pressure in hindi)…

कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए अनेक प्रकार की होम्योपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल भी होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा अनेकों मरीजों में सफलतापूर्वक किया जाता है 

इन दवाइयों का सेवन करने से पहले रोगी को होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए तभी जाकर इन दवाइयों से लाभ होगा अन्यथा नहीं

bp low की प्रमुख होम्योपैथिक दवाइयां…

  • 1. Conium 200
  • 2. Gelsemium 30
  • 3. Digitalis 30
  • 4. Abies Nigra 30

5. R-44 by reckeweg branded medicine-

यह दवा हृदय को बल प्रदान करती है तथा कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने में भी बहुत मदद करती है

  • ऐसे व्यक्ति जिनका ब्लड प्रेशर कम (bp low) रहता है उनको इस दवा की 10-10 बूंदे दिन में तीन बार हल्के गुनगुने पानी में डालकर सिप सिप करके सेवन करने से बहुत लाभ मिलता है

6. Cactus Grandiflours Q + Cratageus Q-

  • इन दोनो mother tinctures (each 15 ml) को मिलाकर इसकी 20 बूंदे आधे गिलास गुनगुने पानी में डालकर दिन में दो बार खाना खाने से कम से कम आधा घंटा पहले लेने से कम हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में बहुत मदद मिलती है

इस दवा के सेवन से ह्रदय को भी बल मिलता है

Note- Homeopathic medicines should be used as per symptoms by a registered homeopathic practitioners


bp low का आयुर्वेदिक इलाज (ayurvedic treatment for low blood pressure in hindi)…

आयुर्वेद में ब्लड प्रेशर के कम होने का मुख्य कारण रस धातु के दुष्ट होने को माना जाता है रस धातु के दुष्ट होने पर लहसुन का इस्तेमाल आयुर्वेद में बहुत उपयोगी माना गया है

लहसुन का क्षीरपाक,,,

  • इसके लिए चार से पांच कलियां लहसुन की ले
  • एक गिलास पानी तथा एक गिलास दूध ले
  • दूध तथा पानी को मिलाकर उसमें लहसुन की कलियों को डाल धीमी आंच पर गर्म करें

थोड़ी देर बाद जब दूध शेष रह जाए तो इस मिश्रण को छानकर इसका इस्तेमाल करने से कम हुआ ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे ठीक होने लगता है 

इसके साथ साथ इस मिश्रण के सेवन से यकृत तथा हृदय को भी काफी बल मिलता है

खजूर का क्षीरपाक… 

इसके लिए 4 से 5 खजूरों को एक गिलास दूध तथा एक गिलास पानी के मिश्रण में डालकर हल्की आंच पर गर्म करें 

  • थोड़ी देर बाद जब दूध शेष रह जाए तो इस मिश्रण को छानकर इसका इस्तेमाल थोड़े दिन करने से कम हुआ ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे ठीक होने लगता है

ब्लड प्रेशर के साथ-साथ खजूर के क्षीरपाक का सेवन करने से Prostate gland के रोगों में भी काफी लाभ होता है

अर्जुन क्षीरपाक का सेवन…

थोड़ी सी अर्जुन छाल को एक गिलास पानी तथा एक गिलास दूध के मिश्रण में डालकर हल्की आंच पर गर्म करें 

थोड़े समय बाद जब दूध शेष रह जाए तो इस मिश्रण को छानकर हर दिन इसका इस्तेमाल करने से हृदय को बहुत ताकत मिलती है 

जिस कारण कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने में भी बहुत मदद मिलती है 

आयुर्वेद में अर्जुन को प्रमुख हृदय टॉनिक माना जाता है

अभ्रक भस्म का सेवन…

आयुर्वेद में कम हुए ब्लड प्रेशर (bp low) को नियंत्रित करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा अभ्रक भस्म का इस्तेमाल भी किया जाता है

नोट-

आयुर्वेद में किसी भी उपचार का सही से फायदा पाने के लिए अपने आहार विहार का सही संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है ऐसा ना करने से किसी भी प्रकार के इलाज का कोई फायदा नहीं होता

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प– पढ़ते रहें…


ब्लड प्रेशर (bp low) कम होने का उपचार ना करने पर नुकसान…

अगर समय रहते कम हुए ब्लड प्रेशर का सही से उपचार ना किया जाए तो विज्ञान के अनुसार यह स्थिति शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक सिद्ध हो सकती है इसके कारण रोगी में निम्नलिखित जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं जैसे कि…

Shock की स्थिति…

ब्लड प्रेशर (bp) के सामान्य से ज्यादा कम हो जाने पर उसका सही इलाज समय पर ना करने से शरीर में Shock की स्थिति उत्पन्न हो सकती है 

  • जिसके कारण शरीर के अन्य अंगों (internal organs) को रक्त की आपूर्ति सही से नहीं हो पाती जिस कारण शरीर के अन्य अंग अपना कार्य करने में विफल (multi organ failure) हो जाते हैं 

जिस वजह से हृदय (cardiac arrest) अपना काम करना छोड़ देता है ऐसी स्थिति होने पर उस व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है 

ऐसी खतरनाक स्थिति से बचने के लिए ब्लड प्रेशर कम (bp low) होने की सही वजह जानना बहुत जरूरी है अन्यथा परिणाम बहुत ही खतरनाक हो सकते हैं


ब्लड प्रेशर कम (bp low) होने पर लक्षण उत्पन्न का कारण…

किसी भी कारणवश जब भी ब्लड प्रेशर (bp) सामान्य से कम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में हमारे शरीर के अन्य अंगों में खासकर मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति सही से नहीं हो पाती 

जिस कारण उन अंगों में ऑक्सीजन तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी होने लगती है जिसकी वजह से वह अंग अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पाते 

जिस वजह से कई प्रकार के तरह-तरह के लक्षण कम ब्लड प्रेशर (bp low) वाले व्यक्ति में दिखाई देने लगते हैं


Disclaimer… 

यहां पर दी गई सारी सूचना Medical literature and data पर आधारित है 

  • यह मेरी जातिगत राय नहीं है 

इस सूचना को देने का मकसद लोगों में इस समस्या (bp low) के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है और कुछ भी नहीं 

  • कृपया इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी का सही से इस्तेमाल करें तथा अपनी मर्जी से अपने आपको या अपने किसी मित्र को कोई भी दवाई का इस्तेमाल इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ना दें 

अन्यथा किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए आप खुद ही जिम्मेदार होंगे


  • information compiled by- Dr. Vishal Goyal bachelor in ayurvedic medicine and surgery, m.d.(alternative medicine)
  • mail me at- [email protected]
  • please share this article to maximum people
  • thanks

bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्पपढ़ने के लिए धन्यवाद…


सन्दर्भ-

https://www.healthhub.sg/a-z/medications/357/Fludrocortisone-for-Low-Blood-Pressure- 

https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a616030.html-

https://jamanetwork.com/journals/jamaneurology/fullarticle/791187Pyridostigmine for low bp

https://www.1mg.com/otc/dr.-reckeweg-r44-disorders-of-the-blood-circulation-drop-otc327432for bp low

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/low-blood-pressure/symptoms-causes/syc-20355465bp low symptoms

https://www.msdmanuals.com/home/heart-and-blood-vessel-disorders/low-blood-pressure-and-shock/shock- bp low causes shock


 

 

 

1 thought on “bp low symptoms in hindi- low blood pressure कारण-लक्षण-नुक्सान-उपचार के विकल्प”

Leave a Reply