curetoall

neurobion forte tablet uses in hindi

neurobion forte tablet uses in hindi- neurobion forte के उपयोग व् सम्पूर्ण जानकारी

CONTENTS HERE: hide
2 न्यूरोबियान फोर्ट दवा का composition – neurobion forte tablet uses in hindi…

 


  • उत्पादक कंपनी- Procter & Gamble Health Ltd (Merck ltd) 
  • साल्ट/सामग्री- Vitamin B complex 
  • Storage indication- सामान्य तापमान पर स्टोर कर सकते हैं
  • OTC/Prescription- बिना डॉक्टर की पर्ची के भी मेडिकल स्टोर से ले सकते हैं

Neurobion forte uses in hindi- Neurobion forte की बेसिक जानकारी-

Neurobion forte डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली ताकत की दवा है परंतु भारत में बिना डॉक्टर प्रिसक्रिप्शन भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं यह दवा मुख्य रूप से गोली, सिरप व इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है

  • इस दवा मे मुख्य रूप से विटामिन बी कंपलेक्स होता है जिसका प्रयोग मनुष्य में पोषण की कमी तथा विटामिन बी कंपलेक्स की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है सामान्य भाषा में इस दवा को ताकत की दवाई भी कहते हैं

Vitamins… 

हमारे आहार में मुख्य रूप से जो खनिज होते हैं उन्हें विटामिंस कहते हैं यह विटामिंस हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलाने तथा सेहतमंद रखने में बहुत जरूरी हैं यह विटामिंस आहार के द्वारा हमारे शरीर में पहुंचते हैं

  • हमारा शरीर विटामिंस का निर्माण खुद से नहीं करता, इन विटामिंस की सही मात्रा का सेवन हमारे शरीर के स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है

यह विटामिंस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं…

१. Fat soluble Vitamins… 

  • ऐसे विटामिंस जो वसा में घुल जाते हैं उन्हें फैट सॉल्युबल विटामिंस (FAT SOLUBLE VITAMINS) कहते हैं इसकी उदाहरण विटामिन ए, डी, ई व के हैं

२. Water soluble Vitamins… 

  • यह विटामिंस पानी में घुलनशील है इनको वॉटर सॉल्युबल विटामिंस (WATER SOLUBLE VITAMINS) भी कहते हैं 

इसके मुख्य उदाहरण विटामिन b1, B 2, B 3, B 6 B12 व विटामिन C है 

  • इसी को विटामिन बी कंपलेक्स (B Complex) भी कहते हैं तथा इसी प्रकार के विटामिंस का दवा के रूप में मुख्य स्त्रोत  टेबलेटNeurobion forte Tablet है

Neurobion forte  दवा का इस्तेमाल मरीज की उम्र, लिंग तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, उसकी मूल समस्या क्या है यह सब जानने के बाद ही निर्धारित की जाती है

ज्यादा लंबे समय तक इस दवा का सेवन करने से कुछ दुष्प्रभाव (Side-effects) भी हो सकते हैं जो ज्यादा गंभीर नहीं होते तथा अपने आप ही ठीक हो जाते हैं

  • Neurobion forte दवा का असर स्तनपान कराने वाली या गर्भवती महिलाओं पर क्या है इसका वर्णन नीचे किया गया है इसके अतिरिक्त Neurobion forte के अन्य दवाइयों के साथ क्या ड्रग इंटरेक्शंस हो सकते हैं इसका वर्णन भी आगे किया है

न्यूरोबियान फोर्ट भारतवर्ष में प्रमुख रूप से ताकत की दवाई के नाम से ज्यादा मशहूर है


न्यूरोबियान फोर्ट दवा का composition – neurobion forte tablet uses in hindi…

  • Thiamine Mononitrate(Vitamin B-1) IP – 10 mg 
  • Riboflavin(Vitamin B-2) IP – 10 mg 
  • Pyridoxine Hydrochloride(Vitamin B-6) – 3 mg 
  • Cyanocobalamin Triturate equivalent to 
  • Cyanocobalamin(Vitamin B-12) IP –  15 mcg 
  • Nicotinamide(Vitamin B-3) – 45 mg 
  • Calcium Pantothenate(Vitamin B-5) IP – 50 mg 

Excipients – q.s.


Neurobion forte के मुख्य विटामिंस के कार्य- neurobion forte tablet benefits in hindi…

१. Vitamin B-1(Thiamine)…

  • यह प्रमुख रूप से मानव शरीर के तंत्रिका तंत्र मे  न्यूरोट्रांसमीटर्स(Neurotransmitters) को बनाने व उनके कार्य को बढ़ाने का मुख्य कार्य करता है इसीलिए इस दवा का प्रयोग तंत्रिका तंत्र(Nervous system) को मजबूती देने के लिए किया जाता है

विटामिन b1 की कमी के कारण शरीर में Beriberi नामक रोग उत्पन्न होता है

इस प्रकार के रोग के इलाज के लिए टेबलेट Neurobion forte काफी सहायक है

२. Vitamin B-2(Riboflavin)…

यह विटामिन हमारे शरीर में आहार के मुख्य घटक कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटींस तथा चर्बी(fats) को तोड़ने तथा उससे ऊर्जा(Energy) के उत्पादन में बहुत मदद करता है

  • इसके अतिरिक्त मानव रक्त में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं(RBC) के निर्माण में भी विटामिन B-2 काफी सहायक है

विटामिन B2 की कमी के कारण हमारे शरीर में Cheilosis(Cracks at corners of mouth), Glossitis, Seborrheic dermatitis नामक अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं

इन रोगों के इलाज व उनकी रोकथाम के लिए टेबलेट Neurobion forte काफी सहायक है

३. Vitamin B-3(Niacin/Nicotinamide)…

  • यह विटामिन त्वचा तथा नसों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में बहुत मदद करता है तथा साथ ही साथ अनेक प्रकार के Coenzymes को सक्रिय (Active) होने में भी मदद करता है जिस वजह से शरीर में उर्जा का उत्पादन तथा चयापचय (Metabolism) की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती है

विटामिन B3 की कमी के कारण हमारे शरीर में Pellagra नामक त्वचा का रोग उत्पन्न होता है

इस रोग की रोकथाम व इलाज के लिए टेबलेट Neurobion forte काफी मदद करता है


४. Vitamin B-5(Calcium pantothenate)…

  • यह विटामिन हमारे शरीर में कई प्रकार के एंजाइम्स (Enzymes) जो कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटींस तथा वसा के मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी है उनके उत्पादन में काफी मदद करता है

विटामिन B5 की कमी के कारण हमारे शरीर में बर्निंग फीट सिंड्रोम(Burning feet syndrome), थकावट(Fatigue), निंद्रानाश(Insomnia), चिड़चिड़ापन इत्यादि अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं इन रोगों की रोकथाम व इलाज के लिए टेबलेट Neurobion forte काफी सहायक है

५. Vitamin B-6(Pyridoxine hcl)…

  • यह विटामिन हमारे शरीर में त्वचा, नसों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में तथा लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) के उत्पादन में काफी सहायक है

इसके साथ साथ विटामिन B-6 अनेक प्रकार के तंत्रिका तंत्र संबंधी नसों के विकार जैसे Peripheral neuropathy को रोकने तथा उसके इलाज के लिए काफी सहायक है

  • विटामिन B-6 की कमी के कारण हमारे शरीर में Microcytic Anemia, Electro-encephalo-graphic Abnormalities, Dermatitis with Cheilosis, Glossitis(Swollen tongue), Depression, Confusion, Peripheral Neuritis, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी होना इत्यादि अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं 

इस प्रकार के रोगों की रोकथाम व इलाज के लिए टेबलेट Neurobion forte बहुत सहायक है


६. Vitamin B-12(Cyanocobalamin)…

  • यह Cobalt संयुक्त विटामिन लाल रक्त कोशिकाओं तथा अन्य प्रकार की रक्त कोशिकाओं के निर्माण में बहुत सहायक है

विटामिन B12 की कमी के कारण हमारे शरीर में

  • Pernicious Anemia,
  • अतिसार(Diarrhea),
  • कब्जियत(Constipation),
  • भूख ना लगना(Anorexia),
  • नसों के विकार(Nerve disorders) जैसे हाथों या पैरों का सुन होना,
  • मांसपेशियों की कमजोरी(Muscle weakness),
  • आंखों की रोशनी कम होना,
  • मानसिक अवसाद(Depression),

Memory Loss इत्यादि अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं

इसलिए ऐसी समस्याओं की रोकथाम व इलाज के लिए टेबलेट Neurobion forte काफी सहायक सिद्ध होती है


neurobion forte tablet benefits in hindi- neurobion forte tablet ke fayde…

नीचे लिखे समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों में Neurobion forte दवा का इस्तेमाल प्रमुख रूप से किया जाता है…

  • कुपोषण (Malnutrition) से पीड़ित मरीजों में
  • विटामिन B की कमी मे(Vitamin B complex deficiency) 
  • मुंह के छालों में(Mouth ulcer)
  • Burning Feet Syndrome
  • भूख ना लगना(Anorexia) 
  • यकृत की समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों में
  • हाथों पैरों का सुन रहना(Peripheral Neuropathy)
  • नसों (Nerves Disorders) की कमजोरी
  • तंत्रिका तंत्र(Nervous system) की मजबूती के लिए
  • ताकत की कमी का एहसास होना(General Debility)
  • Vitamin b 1, b 3, b 12 की कमी से पीड़ित व्यक्तियों में
  • शुगर के रोगियों में ऊर्जा की कमी होना(Weakness due to diabetes mellitus)
  • बालों के स्वास्थ्य के लिए
  • त्वचा के रोगों (Skin diseases) के इलाज के लिए
  • मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए

Neurobion forte दवा की खुराक/मात्रा..

  • वयस्कों तथा बुजुर्गों को Neurobion forte दवा की एक गोली हर रोज खाना खाने के बाद सुबह या शाम को लेनी चाहिए 

Note…

  • इस दवा की अवधि या कितने समय के लिए इसका इस्तेमाल करें इसके लिए अपने डॉक्टर या चिकित्सक से परामर्श करना आवश्यक है 

हर व्यक्ति की बिमारी व मूल समस्या अलग-अलग है इसलिए Neurobion forte दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें अन्यथा लाभ की जगह हानि होने का खतरा बना रहता है


Neurobion forte दवा का रेट…

  • Neurobion forte दवा बहुत ही सस्ती है इसकी 30 गोली मेडिकल स्टोर से आप मात्र 25 से 30 रुपए में खरीद सकते हैं इस हिसाब से यह गोली 1 रुपए से भी कम कीमत की पड़ती है

10 गोली का न्यूरोबियान फोर्ट दवा का पत्ता मात्र 9 से 10 रुपए में मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाता है


Neurobion forte दवा के साइड इफेक्ट्स (neurobion forte uses in hindi)…

इस दवा को सेवन करने के बाद कुछ व्यक्तियों में नीचे लिखें साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे कि…

  • एलर्जिक रिएक्शन(Allergic Reactions- Skin Rashes)
  • जी घबराना(Nausea)
  • उल्टी जैसा लगना(Vomiting)
  • मुंह में गंदी स्मैल आना
  • पेट खराब होना(Indigestion)
  • पेशाब का रंग पीला होना
  • नींद की कमी
  • ज्यादा मात्रा में पेशाब का आना
  • मुख का स्वाद गड़बड़ होना
  • अतिसार

Neurobion forte tablet Contraindications (neurobion forte uses in hindi)…

  • अगर किसी व्यक्ति ने भविष्य में कोई सर्जरी करवानी है तो ऐसी स्थिति में 2 से 3 हफ्ते पहले Neurobion forte दवा का सेवन रोक दें
  • यदि किसी व्यक्ति को इस दवा में मौजूद किसी भी घटक से एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में इस दवा का सेवन बिल्कुल भी ना करें
  • Neurobion forte दवा के सेवन के दौरान अगर किसी व्यक्ति को गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं तो ऐसी स्थिति में इस दवा का सेवन तुरंत रोक दें

ऐसी कोई भी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत ही अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से तुरंत संपर्क करें

बच्चों मे Neurobion forte tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ज्यादा जरूरी हो तो बच्चों के डॉक्टर (Pediatric) से मशवरा करने के बाद ही करें


Neurobion forte से संबंधित विशेष जानकारी(neurobion forte tablet uses in hindi)…

Q. 1 क्या Neurobion forte का इस्तेमाल गर्भवती महिलाएं कर सकती हैं ?

Ans- गर्भवती महिलाओं के लिए Neurobion forte बिल्कुल सुरक्षित दवाई है परंतु फिर भी अगर किसी महिला को इसमें मौजूद किसी घटक से एलर्जी है तो वह इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें

Q. 2 क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं Neurobion forte का इस्तेमाल कर सकती हैं ?

Ans– स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए Neurobion forte बिल्कुल सुरक्षित दवा है

Q. 3 Neurobion forte का गुर्दों पर क्या प्रभाव होता है ?

AnsNeurobion forte का इस्तेमाल करने से गुर्दों (Kidneys) को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होती यह गुर्दों के लिए भी सुरक्षित है

Q. 4 Neurobion forte का यकृत(Liver) पर क्या प्रभाव है ?

Ans- यकृत के लिए Neurobion forte पूरी तरह से सुरक्षित दवा है

Q. 5 Neurobion forte दवा हृदय के लिए सुरक्षित है या नहीं ?

Ans- Neurobion forte हृदय के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है आप बिना घबराए इसका सेवन कर सकते हैं


Neurobion forte के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न(FAQs)- neurobion forte tablet uses in hindi…

Q. 1 क्या Neurobion forte के सेवन के बाद गाड़ी या कोई मशीनरी चला सकते हैं ?

Ans- Neurobion forte में किसी भी प्रकार का नशा नहीं होता इसलिए इसके सेवन के बाद आप बेफिक्र होकर ड्राइविंग भी कर सकते हैं या कोई मशीनरी का कार्य भी कर सकते हैं


Q. 2 क्या Neurobion forte दवा की आदत पड़ सकती है ?

Ans-  Neurobion forte दवा लगातार इस्तेमाल करने के बावजूद भी इसकी आदत नहीं पड़ती


Q. 3 क्या Neurobion forte हमारे शरीर के लिए अनुकूल है ?

Ans-  Neurobion forte दवा हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती यह पूरी तरह से हमारे शरीर के लिए सुरक्षित है


Q. 4 क्या मानसिक या मनोवैज्ञानिक समस्याओं में Neurobion forte दवा का इस्तेमाल सही है ?

Ans- जी नहीं, मानसिक या मनोवैज्ञानिक समस्याओं के इलाज के लिए Neurobion forte दवा का इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है

Q. 5 क्या Neurobion forte दवा को बिना डॉक्टर से सलाह के भी ले सकते हैं ?

Ans- जी हां, Neurobion forte  दवा को बिना डॉक्टरी सलाह इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एक माइक्रोन्यूट्रिएंट्स based सप्लीमेंट है हां लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव हो सकता है इसलिए इस दवा का सेवन अपने डॉक्टर से मशवरा करके ही करना चाहिए

Q. 6 क्या Neurobion forte दवा में बायोटिन भी होता है ?

Ans- जी नहीं, Neurobion forte दवा में बायोटीन विटामिन के अलावा विटामिन b1, B2, b3, b5, b6 व B12 सभी मौजूद होते हैं


Q. 7 मुंह के छालों के इलाज के लिए Neurobion forte दवा का इस्तेमाल सही है या नहीं ?

Ans- मुंह के छालों का मुख्य कारण विटामिन बी कंपलेक्स की कमी है इसलिए Neurobion forte दवा का इस्तेमाल करने से मुंह के छालों में काफी सुधार देखने को मिलता है यह दवा शरीर में विटामिन बी कंपलेक्स को री-स्टोर करती है


Q. 8 क्या Neurobion forte दवा का इस्तेमाल त्वचा के रोगों में भी किया जाता है ?

Ans- जी हां, त्वचा रोगों मे सुधार के लिए अन्य दवाइयों के साथ Neurobion forte दवा का इस्तेमाल कई डॉक्टर करते हैं


Q. 9 क्या Neurobion forte दवा का इस्तेमाल वजन बढ़ाने के लिए भी सही है ?

Ans- जी नहीं, Neurobion forte दवा से वजन नहीं बढ़ता यह मात्र बी कंपलेक्स विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त है


Q. 10 Neurobion forte दवा का प्रभाव शरीर पर कितने दिनों में दिखने लगता है ?

Ans- इस दवा का प्रभाव सामान्य रूप से 7 से 14 दिनों में शरीर में महसूस होने लगता है


Neurobion forte दवा का आहार व शराब के साथ नकारात्मक प्रभाव…

Q. 1 क्या Neurobion forte दवा को खाद्य पदार्थों के साथ सेवन करने से कोई नकारात्मक असर होता है ?

Ans- जी नहीं Neurobion forte दवा को अन्य खाद्य पदार्थों के साथ सेवन करने से कोई भी नकारात्मक प्रभाव हमारे शरीर पर नहीं पड़ता


Q. 2 Neurobion forte दवा के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन सही है या नहीं ?

Ans- शराब के साथ Neurobion forte दवा का इस्तेमाल सही है या नहीं इसके बारे में पूरी तरह कुछ भी नहीं कहा जा सकता अभी इस विषय पर और भी रिसर्च होनी बाकी है


Neurobion forte Tablet के अन्य विकल्प…

  • Tablet Subal Forte 
  • Tab B complex forte 
  • Tablet Healthaid Vegan B complex 
  • Tab Health ok 
  • Tablet Supradyn

निष्कर्ष (neurobion forte tablet uses in hindi)…

कोई भी दवा चाहे वह सप्लीमेंट ही क्यों ना हो उसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए 

क्योंकि Neurobion forte चाहे मल्टीविटामिन दवा है फिर भी कुछ ना कुछ केमिकल्स इसको बनाते समय इसमें मौजूद रहते हैं इसलिए अपने शरीर को सप्लीमेंट की बजाय प्रकृतिक विटामिंस ही देने चाहिए जैसे बी कंपलेक्स विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए आप अपने आहार में फलों तथा सब्जियों का सेवन हर दिन कर सकते हैं

  • फलों का जूस पी सकते हैं अगर आप मांसाहारी है तो अंडों तथा चिकन, मटन इत्यादि से इसकी पूर्ति कर सकते हैं 

ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही इस प्रकार की दवाइयों का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए अपनी मर्जी से इन दवाइयों का सेवन आपके शरीर पर हानिकारक प्रभाव भी डाल सकता है


अस्वीकरण (disclaimer)… 

  • इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब health specialists के experience पर based होती है 

किसी भी advise को अपनाने से पहले अपने doctor से परामर्श जरूर कर ले, health से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से medicine लेने की advise नहीं देते


Image-credit: Thanks to www.pixabay.com

“neurobion forte tablet uses in hindi- neurobion forte के उपयोग व् सम्पूर्ण जानकारी ” के लेखक: डॉ. वी .के. गोयल Ayurveda Expert B.A.M.S. M.D.(AM)

For more updates ज्यादा जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दी गई पोस्ट्स को भी पढ़ें:

Leave a Reply