curetoall

neurobion injection uses in hindi

neurobion injection uses in hindi- Neurobion injection के उपयोग व् विस्तृत जानकारी

  • उत्पादक कंपनी- Procter & Gamble Hygiene and Health Care ltd(Merck) 
  • Storage- 30॰ सेंटीग्रेड से कम तापमान पर
  • Prescription/OTC- Prescription Required 
  • Main Composition- Methylcobalamin, Pyridoxine, Nicotinamide

Neurobion forte injection परिचेय…

injection neurobion forte का इस्तेमाल विटामिन बी कंपलेक्स की कमी को पूरा करने के लिए तथा अनेक प्रकार के तंत्रिका तंत्र विकार जैसे पेरीफेरल न्यूरोपैथी(Peripheral Neuropathy), हाथों पैरों में दर्द रहना, शरीर में कमजोरी महसूस होना इत्यादि समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है

neurobion injection uses in hindi- Neurobion injection के उपयोग व् विस्तृत जानकारी
neurobion forte RF

injection neurobion forte में न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट की ही तरह विटामिन बी कंपलेक्स के साथ-साथ…

  • Mecobalamin IP 1000 mcg,
  • Pyridoxine Hcl IP 100 mg, 
  • Nicotinamide IP 100 mg
  • Benzyl Alcohol IP 2 % होता है

इस इंजेक्शन को 25 डिग्री से कम तापमान पर स्टोर करना चाहिए तथा सीधी धूप से बचाना चाहिए


benefits (neurobion injection uses in hindi)…

  • Nicotinamide (Niacin or vitamin b3)– यह हमारे शरीर में Antioxidant के तौर पर कार्य करता है तथा हमारे शरीर की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है
  • Cyanocobalamin (vitamin b12)- यह विटामिन प्रमुख रूप से रक्त की कोशिकाओं(RBC, WBC, Platelet Cells) का निर्माण जोकि Bone marrow मे होता है उसमें बहुत मदद करता है
  • Pyridoxine (Vitamin b6)- प्रमुख रूप से हमारे शरीर में नसों (nerves) के स्वास्थ्य को बरकरार रखने में बहुत सहायक है इसके साथ साथ त्वचा तथा लाल रक्त कोशिकाओं के लिए भी यह विटामिन बहुत जरूरी है

Peripheral Neuropathy जो कि तंत्रिका तंत्र का एक विकार है इसकी रोकथाम व इलाज के लिए विटामिन B-6 का इस्तेमाल बहुत जरूरी है


Injection Neurobion forte का इस्तेमाल कब किया जाता है ?

ऐसी कई स्थितियां है जिनमें कोई व्यक्ति किसी भी कारण न्यूरोबियान टेबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता या फिर न्यूरोबियान टेबलेट का इस्तेमाल करने से उसके शरीर में विटामिन बी कंपलेक्स की कमी को पूरा करना असंभव सा लगता हो तो ऐसी स्थिति में injection neurobion forte का इस्तेमाल चिकित्सकों द्वारा किया जाता है

इसके इलावा अगर किसी मरीज को नीचे लिखी समस्याएं जैसे कि… 

  • गैस्ट्रिक प्रॉब्लम(Gastric problems) 
  • उल्टी(Vomiting) 
  • घबराहट(Nausea)  
  • Irritable Bowel Syndrome 
  • Unable to take tablet
  • अचेतन(Unconscious patient) अवस्था में होने पर 

जैसी कोई भी शारीरिक समस्या हो तो ऐसी स्थिति में भी Injection Neurobion forte का इस्तेमाल करना ज्यादा लाभदायक है


Injection Neurobion forte किस जगह पर लगाया जाता है ?

  • यह इंजेक्शन ज्यादातर मांसपेशी (Intramuscular– I/M) में लगाया जाता है कभी-कभी जरूरत पड़ने पर Drip में डालकर नाड़ी में (Slow intravenous- IV) भी लगाया जाता है

मुख्य लाभ (neurobion injection uses in hindi)…

  • विटामिंस की कमी को पूरा करने के लिए
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए
  • थकावट को दूर करने के लिए
  • अत्यधिक कमजोरी महसूस होने पर
  • मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए
  • तंत्रिका तंत्र संबंधी विकारों में
  • रक्त की कमी होने पर
  • हड्डियों तथा जोड़ों को ठीक रखने के लिए
  • शरीर के स्वास्थ्य मे बढ़ोतरी के लिए
  • हाथों पैरों का सुन रहना
  • Peripheral Neuropathy  मे 
  • किसी भी बीमारी के कारण आई हुई शारीरिक कमजोरी को दूर करने के लिए
  • तंत्रिका तंत्र को सेहतमंद रखने के लिए
  • अलग-अलग विटामिंस की कमी के कारण होने वाली बीमारियों में

neurobion injection dose… 

  • यह इंजेक्शन का एक Ampoule 2 ml का होता है किसी व्यक्ति को कितने इंजेक्शन की जरूरत है यह बात उसकी मूल स्वास्थ्य संबंधी समस्या, उम्र, लिंग, पूर्व स्वास्थ्य की जानकारी कई बातों पर निर्भर करती है

इस इंजेक्शन की मात्रा चिकित्सक के द्वारा ही निर्धारित की जा सकती है 

  • ज्यादातर मरीजों को  injection neurobion forte दिन में एक बार उसकी मांसपेशी या फिर IV Drip जैसे DNS, RL, D 5%, NS आदि मे डाल कर धीरे धीरे लगाया जाता है
  • Must be diluted for IV Use 
  • Do not use in higher dose

injection neurobion forte side effects… 

  • इंजेक्शन लगने वाली जगह पर सूजन(Inflammation), लालिमा(Redness) व दर्द(Pain) का होना
  • उल्टी(Vomiting) 
  • घबराहट(Nausea) 
  • जी मिचलाना
  • शरीर पर खुजली होना(Itching)
  • त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते होना(Skin Rashes)
  • भूख में कमी होना कुछ केसों में

injection neurobion forte Contraindications …

  • इंजेक्शन न्यूरोबियान फोर्ट में मौजूद किसी भी घटक से एलर्जी होने पर
  • गुर्दा रोग (Renal impairment) से पीड़ित मरीज को
  • यकृत(Liver disorders) की समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति को

Vitamin b 3,b 6,b 12 किसी भी विशेष विटामिन की एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को injection neurobion forte का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए


विशेष Note…

  • अपनी मर्जी से कभी भी इंजेक्शन को ना लगवाएं हर स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए

injection neurobion forte के अन्य विकल्प…

  • Rubitop injection- by Focus healthcare 
  • Megimine plus injection- by Green cross remedies 
  • Meday plus injection- by Mediday healthcare pvt ltd 
  • Paricob injection- by Pharmakon lifesciences 
  • Mecolynn p injection- by Shadye lynn remedies 
  • Medron plus injection- by Medsyn Lab biotech 
  • Gelvion 2 ml injection- by Gelmek healthcare 
  • Mythmark plus injection- by Indmark biotech pvt ltd 
  • Renerve plus injection- by Strides shasun lt

FAQs (neurobion injection uses in hindi)…

Q.1 injection neurobion forte  का असर कितने दिनों में होता है ?

ANS- आमतौर injection neurobion forte लगने के तीन से चार हफ्तों के बाद मरीज को अपने लक्षणों में सुधार देखने को मिलता है अगर बीमारी के लक्षणों में सुधार दिखाई ना दे तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें


Q.2 क्या injection neurobion forte की recommended dose से ज्यादा मात्रा लेने से ज्यादा लाभ होता है ?

ANS- जी नहीं, injection neurobion forte की recommended dose से ज्यादा मात्रा लगवाने से कोई लाभ नहीं है इससे अन्य प्रकार के साइड इफेक्ट होने का खतरा और भी बढ़ जाता है


Q.3 injection neurobion forte को कैसे स्टोर करें ?

ANS- injection neurobion forte को सीधी धूप से बचाएं तथा 25 डिग्री से कम तापमान पर रखें, इसे कभी भी deep फ्रीजर में ना रखें


Q.4 injection neurobion forte के कितने shots लेनी चाहिए ?

ANS-  injection neurobion forte की मात्रा का निर्धारण केवल डॉक्टर ही कर सकता है आप अपनी मर्जी से इसे ना लगवाएं


Q.5 injection neurobion forte  लगवाने के दौरान इसकी dose miss होने पर क्या करें ?

ANS- Dose miss होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए


Safety instructions…

  • injection neurobion forte लगवाने के दौरान शराब का सेवन ना करें ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें
  • गर्भवती महिलाएं बिना चिकित्सीय सलाह injection neurobion forte का इस्तेमाल ना करें
  • स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए injection neurobion forte सुरक्षित है परंतु फिर भी इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना आवश्यक है
  • injection neurobion forte लगवाने के बाद कोई भी मशीनरी काम या ड्राइविंग कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है


निष्कर्ष (neurobion injection uses in hindi)…

  • injection neurobion forte  विटामिन बी कंपलेक्स तथा मिथाइलकोबालामिन का कॉन्बिनेशन है इसका इस्तेमाल केवल अपने चिकित्सक की देखरेख में ही होना चाहिए अपनी मर्जी से कभी भी इसका इस्तेमाल ना करें ज्यादा जरूरत हो तो टेबलेट न्यूरोबियान फोर्ट का इस्तेमाल पहले करके देखना चाहिए

अगर न्यूरोबियान फोर्ट टेबलेट के इस्तेमाल से फायदा ना हो तो ऐसी स्थिति में अपने चिकित्सक से परामर्श कर injection neurobion forte का इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं क्योंकि इंजेक्शन कोई भी हो उसका साइड इफेक्ट या दुष्परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं इस बात का हमेशा ख्याल रखें


अस्वीकरण (disclaimer)… 

इस post में बताई गई बातें, treatments के तरीके व dose की जो भी सलाह दी जाती है वह सब health specialists के experience पर based होती है 

  • किसी भी advise को अपनाने से पहले अपने doctor से consult जरूर कर ले, health से जुड़े हुए posts आपको अपने आप अपनी मर्जी से medicine लेने की advise कभी नहीं देते

Image-credit: Thanks to www.pixabay.com

“neurobion injection uses in hindi- Neurobion injection के उपयोग व् विस्तृत जानकारी ” के लेखक: Dr. V.k. goyal Ayurveda Expert B.A.M.S. M.D.(AM)

For more updates ज्यादा जानकारी के लिए कृपया hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दी गई पोस्ट्स को भी पढ़ें:


सन्दर्भ:

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6094411/– Role of vitamin b3 b6 and b 12 in neuopathy

https://www.medicalnewstoday.com/articles/325447#summary– neurobion side effects study


 

Leave a Reply