curetoall

combiflam tablet uses in hindi- कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ दुष्प्रभाव व् अन्य उपयोग

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ, दुष्प्रभाव व् अन्य उपयोग- Combiflam Tablet Uses in Hindi

CONTENTS HERE: hide
1 कॉन्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी (combiflam tablet uses in hindi)
1.2 कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के उपयोग (combiflam uses in hindi)

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (Tab. Combiflam):

निर्माता (Manufactured by)सनोफी इंडिया (Sanofi India Ltd)
घटक (Composition)पैरासीटामोल तथा इबुप्रोफेन (Paracetamol + Ibuprofen) 
डाक्टर की पर्ची (OTC vs Prescription)डॉक्टर के पर्चे के बिना भी मेडिकल स्टोर से मिल जाती है

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट की जानकारी (combiflam tablet uses in hindi)

combiflam tablet uses in hindi: यह दवा प्रमुख रूप से किसी भी प्रकार के मांसपेशियों के दर्द के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है इस दवा में दो तरह के मॉलिक्यूल होते हैं यह दोनों ही नॉनस्टेरॉयडल anti-inflammatory ड्रग्स के ग्रुप में आते हैं

इनमें से एक का नाम पेरासिटामोल है तथा दूसरा मॉलिक्यूल इबुप्रोफेन है यह दोनों ही कई प्रकार के शारीरिक वेदनायों को दूर करने में सक्षम है भिन्न भिन्न प्रकार के दर्द के साथ शरीर के अन्य अंगों में आने वाली सूजन को कम करने में यह दवा काफी प्रभावकारी है

कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का प्रयोग प्रमुख रूप से जोड़ों के दर्द, गठिया रोग, दांत का दर्द, मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा, भिन्न भिन्न प्रकार की चोटों के कारण होने वाली पीड़ा तथा सूजन के लिए किया जाता है कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल 6 महीने से शुरू कर सभी उम्र के व्यक्तियों में बड़ी सफलता पूर्वक किया जाता है

कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल करने से पहले कुछ एक बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे कि अगर किसी व्यक्ति को इबुप्रोफेन या पेरासिटामोल साल्ट से एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में इस दवा का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें

  • हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

Precautionary warning:

इसके अलावा अगर किसी का थोड़े दिन पहले बाईपास सर्जरी हुई है तो ऐसे मरीज को भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए

  • इसके अतिरिक्त यकृत रोग से पीड़ित, गुर्दा रोग से पीड़ित, अस्थमा से पीड़ित, पेट में अल्सर, अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी समस्याओं से ग्रसित किसी भी व्यक्ति को इस दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह मशवरा करना अति आवश्यक है
  • गर्भवती स्त्रियों को कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान होने का खतरा बना रहता है

इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए या अपने महिला रोग विशेषज्ञ से सलाह मशवरा करने के बाद इस दवा का प्रयोग करना चाहिए

  • एसिडिटी से पीड़ित, अपचन, सांस लेने की समस्या, त्वचा पर खुजली की समस्या, पेट में गड़बड़ जिन व्यक्तियों को रहती है उनको भी कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल बड़ी ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए अन्यथा आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है
  • बुखार आदि की समस्या में बिना डॉक्टरी सलाह 3 दिन से ज्यादा इस दवा का सेवन ना करें तथा किसी भी दर्द के लिए बिना डॉक्टरी सलाह 10 दिन से ज्यादा कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का प्रयोग नहीं करना चाहिए

कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का एलर्जिक रिएक्शन जानलेवा भी हो सकता है इसलिए सेवन से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं आपको इस दवा में मौजूद साल्ट से एलर्जी तो नहीं है


कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के उपयोग (combiflam uses in hindi)

मनुष्य के शरीर में होने वाली अनेक बीमारियों में इस  दवा का प्रयोग बहुत सफलतापूर्वक किया जाता है जैसे कि…

कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के नुकसान (combiflam side effects in hindi)

किसी भी दवा के दुष्प्रभाव किसी भी व्यक्ति को हो सकते हैं परंतु यह हमेशा नहीं होते किसी किसी व्यक्ति विशेष में होते हैं यह दुष्प्रभाव इस प्रकार है जैसे कि…

  • तेजाब का बनना(Acidity)
  • पेट में गड़बड़(Abdominal discomfort)
  • अपचन(Indigestion)
  • कब्ज होना(Constipation)
  • उल्टी आना(Vomiting)
  • मत्त्ली(Nausea)
  • घबराहट होना
  • शरीर पर खारिश होना(Itching)
  • हार्टबर्न(Heartburn)

कॉन्बिफ्लेम दवा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य (Warnings related with the use of combiflam tablet in hindi) 

Q. 1 क्या यह दवा लिवर के कार्य को प्रभावित करती है?

Answer: सामान्यता नहीं, परंतु अगर कोई व्यक्ति पहले से ही लिवर की किसी बीमारी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल करने से लिवर की कार्य क्षमता पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ऐसी स्थिति में दवा का प्रयोग ना करें


Q. 2 कॉन्बिफ्लेम दवा(combiflam tablet) का असर शरीर में कब शुरू होता है?

Answer: इस दवा को लेने के 30 मिनट बाद इस दवा का असर शरीर में शुरू हो जाता है


Q. 3 कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का प्रभाव शरीर में कितनी देर तक रहता है?

Answer: इस दवा का प्रभाव हमारे शरीर में 6 से 8 घंटे तक रहता है


Q. 4 क्या कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) की आदत लग सकती है?

Answer: जी नहीं, यह एक सामान्य दर्द निवारक दवा है इसमें किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ नहीं है इसलिए इस दवा का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर को इसकी आदत नहीं लगती


Q. 5 क्या स्तनपान करवाने वाली महिलाएं कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल कर सकती हैं?

Answer: जी नहीं इस दवा का इस्तेमाल करने से बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है


combiflam in pregnancy (गर्भावस्था में)

Q. 6 कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet)का इस्तेमाल गर्भावस्था में किया जा सकता है या नहीं?

Answer: जी नहीं, कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल गर्भावस्था में नहीं करना चाहिए ऐसा करने से भ्रूण(Fetus) पर बुरा असर पड़ सकता है


Q. 7 कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल शराब के साथ किया जा सकता है या नहीं?

Answer: जी नहीं, शराब के साथ कॉन्बिफ्लेम दवा का इस्तेमाल करने से गैस्ट्राइटिस या अन्य पेट की समस्याएं हो सकती हैं इसलिए ऐसा कदापि ना करें


Q. 8 क्या कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) लेने के बाद वाहन चला सकते हैं?

Answer: जी हां, इस दवा को लेने के पश्चात किसी भी प्रकार की नींद या सुस्ती नहीं आती इसलिए आप आराम से drive कर सकते हैं


Q. 9 क्या किडनी के रोगी कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Answer: जी नहीं, किडनी के रोगी कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि कॉन्बिफ्लेम एक दर्द निवारक दवा है अगर कोई किडनी का पेशेंट इस दवा का सेवन करेगा तो उससे उसकी किडनी पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा


Q. 10 कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) की Dose मिस हो जाने पर क्या करें?

Answer: इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता जब भी याद आए उसी वक्त मिस हुई Dose को ले लेना चाहिए


Q. 11 अगर गलती से कॉन्बिफ्लेम दवा(combiflam tablet) की Dose कोई व्यक्ति ज्यादा खा ले तो ऐसी स्थिति में क्या करें?

Answer: कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) की ओवरडोज होने पर तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें अन्यथा गैस्ट्राइटिस, पेट में अल्सर, उल्टी, घबराहट इत्यादि लक्षण हो सकते हैं


Q. 12 क्या कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) का इस्तेमाल मानसिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है?

Answer: जी नहीं, इस दवा का प्रयोग मनोवैज्ञानिक या मानसिक विकारों के इलाज के लिए नहीं किया जाता


कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के अन्य ओर विकल्प क्या है ? (alternatives of combiflam in hindi)

नीचे दवाइयों की लिस्ट दी गई है जिनकी कंपोजीशन कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) के समान ही है कॉन्बिफ्लेम टेबलेट ना मिलने पर या उपलब्ध ना होने पर इनमें से किसी भी दवा का इस्तेमाल विकल्प के रूप में किया जा सकता है

  • Tablet Brufamol- by Menarini india pvt 
  • Tab Zupar 400 mg/ 325 mg cap/ tab- by GlaxoSmithKline pharma 
  • Tablet Ibunij 400/325 mg – by Sunij pharma ltd
  • Tab Lupiflam 400/325 mg- by Lupin pharma 
  • Tablet Ibupar 400/325 mg- by Troikaa pharma Ltd 
  • Tab Ibudex 400/325 mg- by Wockhardt Ltd 
  • Tablet Pd flam – by Parenteral drugs india Ltd 
  • Tab Pyremol plus 400/325 mg- by Alembic pharma Ltd 
  • Tablet Ibuact 400/325 mg- by Dee pharma Ltd 
  • Tab Lupiflam M- by Lupin 
  • Tablet Arfen compound 400/325 mg- by Centaur pharma pvt Ltd 
  • Tab Bruceta Forte 400/325 mg- by Alkem laboratories Ltd 
  • Tablet Bucon plus 400/325 mg- by Icon pharma pvt Ltd 
  • Tab Dolosan 400/325 mg- by Abbott India Ltd 
  • Tablet Artigesic 400/325 mg- by Glenmark pharma Ltd 
  • Tab Bestophen 400/325 mg- by Biological Ltd 
  • Tablet Answell 400/325 mg- by Cadila pharma Ltd 
  • Tab Ibunij A 400/325 mg- by Sunij pharma Ltd 
  • Tablet Infanil 400/325 mg- by Agron Remedies 
  • Tab Fenceta 400/325 mg- by Alkem Laboratories 
  • Tablet Brugesic p 400/325 mg- by Biochem pharma 
  • Tab Pyreflam 400/325 mg- by Jawa pharma pvt Ltd 
  • Tablet Procieder EF 400/325 mg- by Bombay Tablet pvt Ltd 
  • Tab Brustan 400/325 mg- by Sun pharma 
  • Tablet Achophen 400/325 mg- by Jackson Laboratories 
  • Tab Bruace 400/325 mg- by Jagsonpal pharma 

Tablet Buflam plus 400/325 mg- by Ornate labs

  • Tab Rupar 400/325 mg- by Medispan Ltd 
  • Tablet Rumagesic 400/325 mg- by Numed
  • Tab  Oxyvon forte- by Macmillan pharma 
  • Tablet Fenmol 400/325 mg- by Rekvina Laboratories 
  • Tab Gexofen 400/325 mg- by Zydus Cadila 
  • Tablet Brumol 400/325 mg- by Southshourne cop India 
  • Tab Cr flam 400/325 mg- by Corona remedies 
  • Tablet Ibufen plus 400/325mg- by Indica lab Pvt Ltd 
  • Tab Combinam 400/325 mg- by Mankind pharma 
  • Tablet Inflagesic plus 400/325 mg- by Themis Medicare Ltd 
  • Tab Cincofen 400/325 mg- by Kaptab pharma 
  • Tablet Rubigesic P 400/325 mg- by Bevit pharma 
  • Tab Tudofen Forte 400/325mg- by Ozone pharma 

सिरप के रूप में कॉन्बिफ्लेम दवा के अन्य विकल्प (syrup combiflam uses in hindi)

  • Suspension Fevgo DS 
  • Macfast 250/125 oral suspension 
  • P-500 suspension 
  • Pyrigesic ds suspension 
  • Dolopar-250 suspension 
  • Paracip-250mg/60 ml suspension 
  • Pacimol ds 250 mg suspension 
  • P- 120 suspension 
  • P- 250 suspension 
  • Brufen junior suspension 
  • Ibugesic orange suspension

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) कैसे कार्य करती है ?

यह दवा एक दर्द निवारक है जो नॉनस्टेरॉयडल anti-inflammatory ड्रग्स(NSAIDS)के ग्रुप की दवा है

  • यह दवा शरीर में उपस्थित एंजाइम Cyclooxygenase को नियंत्रित कर अपना कार्य करती है जिससे शरीर में उपस्थित Prostaglandins के संश्लेषण में गिरावट होने लगती है जिसकी वजह से दर्द, सूजन, बुखार नियंत्रित होने लगता है

कई बार चोट लगने के कारण दर्द होने पर हमारे मस्तिष्क में प्रोस्टाग्लैंडइन नामक केमिकल रिलीज होता है तथा इस केमिकल के कारण शरीर में बुखार, सूजन व जलन की स्थिति उत्पन्न होती है Combiflam दवा इस केमिकल की संश्लेषण को रोक कर बुखार, सूजन व दर्द को कम करती है


कॉन्बिफ्लेम टेबलेट का अन्य दवाइयों के साथ होने वाले ड्रग इंटरेक्शन (Drug- interactions of combiflam in hindi)

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) का इस्तेमाल जब किसी भी अन्य दवाई के साथ किया जाता है या किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ के साथ होता है ऐसी स्थिति में कुछ दवाइयां टेबलेट कॉन्बिफ्लेम(combiflam tablet) के साथ इंटरेक्ट करती है जिसके कारण सामान्य से लेकर गंभीर परिणाम सेवन करने वाले व्यक्ति को भुगतने पड़ सकते हैं 

किन किन दवाइयों के साथ कॉन्बिफ्लेम दवा कां इंटरेक्शन गंभीर हो सकता है उसकी कुछ उदाहरण इस प्रकार है जैसे कि… 

Serious drug interactions वाली दवाएं…

1. Methotrexate Salt वाली दवाओं के साथ उदाहरण…

  • Tablet Folitrax 7,5 mg 
  • Tab Folitrax 15 mg 
  • Tablet  Folitrax 10 mg 
  • Tab Mext 7,5 combipack 

2. Mifepristone Salt वाली दवाओं के साथ उदाहरण…

  • Tablet Unwanted 
  • Tab Mifty kit 
  • Tablet Fibroease 10 mg 
  • Tab Fibroease 25 mg 

3. Probenecid Salt वाली दवाओं के साथ उदाहरण…

  • Tablet Bencid 500 mg 
  • Tab Dax LA 500 mg 
  • Tablet Dax LA 250 mg 
  • Tab Probenecid 

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के साथ मध्यम या कम drug interactions वाली दवाओं के उदाहरण…

  • Ciprofloxacin Salt वाली दवाएं जैसे कि
  • Tablet Cifran 250 mg 
  • Cifran Ear/Eye drops 
  • Ciplox Ear/Eye drops 
  • Zoxan D ear/eye drops

कॉन्बिफ्लेम टेबलेट का प्रयोग किसे नहीं करना चाहिए ? (Contraindications of Combiflam tablet in hindi) 

अगर किसी व्यक्ति को नीचे लिखी बीमारियों में से कोई भी बीमारी है तो ऐसी स्थिति में कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) का प्रयोग डॉक्टर की सलाह के बिना कदापि ना करें अन्यथा आप की स्थिति पहले से भी ज्यादा बिगड़ सकती है

इन बीमारियों के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं जैसे कि…

  • यकृत के रोग (Liver diseases) से पीड़ित व्यक्तियों को
  • हृदय रोग (Heart patients) से पीड़ित व्यक्तियों को
  • गुर्दे के रोग (Kidney diseases) से ग्रस्त व्यक्तियों को
  • एलर्जी (Allergy) के मरीजों को
  • पेट में अल्सर (Ulcer) वाले मरीज
  • जठरांत्र में रक्तस्त्राव (Internal bleeding) वाले मरीज
  • अल्सरेटिव कोलाइटिस (ulcerative colitis)
    के मरीज
  • गैस्ट्राइटिस (Gastritis) मे
  • कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) मे

डायलिसिस (Dialysis) वाले मरीजों को कॉन्बिफ्लेम टेबलेट (combiflam tablet) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो अपने चिकित्सक के निर्देशानुसार इस दवा का सेवन करें


Combiflam Tablet related पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

Q.1 Combiflam tablet का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ?

Answer: Combiflam सिरप तथा टेबलेट के रूप में बाजार में उपलब्ध है अर्थराइटिस या किसी भी प्रकार के अन्य दर्द में 4 से 6 घंटे के अंतराल में इस दवा का प्रयोग किया जाता है

वयस्क तथा 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चे डॉक्टर की पर्ची के बिना भी इस दवा का इस्तेमाल 4 से 6 घंटे के अंतराल पर कर सकते हैं छोटे व 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी यह दवा 4 से 6 घंटे के अंतराल पर दी जा सकती है

  • Combiflam दवा का इस्तेमाल खाना खाने या दूध पीने के साथ करना चाहिए खाली पेट इस दवा का सेवन ना करें अन्यथा पेट खराब होने की शिकायत हो सकती है

खांसी जुकाम व अन्य बीमारियों के इलाज में कॉन्बिफ्लेम दवा का इस्तेमाल अन्य दवाइयों के साथ किया जा सकता है

  • अगर आप इबुप्रोफेन युक्त कोई भी दवाई पहले से खा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में कॉन्बिफ्लेम दवा का इस्तेमाल ना करें इससे ओवरडोज होने का खतरा बढ़ जाता है

अगर आप हर दिन कॉन्बिफ्लेम दवाई लेते हैं तो आपको हर दिन एक निश्चित समय पर इस दवा को लेना चाहिए


Q.2 क्या Combiflam tablet के इस्तेमाल के कारण चक्कर आ सकते हैं ?

Answer: जी हां, कई स्थितियों में कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) के ओवरडोज के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है ऐसी कंडीशन में थोड़ी देर कोई भी कार्य ना करें तथा आराम करें अगर फिर भी चक्कर ठीक ना हो तो तुरंत ही अपने चिकित्सक से संपर्क करें


Q.3 क्या Combiflam दवा के इस्तेमाल से वजन भी बढ़ सकता है ?

Answer: जी हां, कई स्थितियों में इस दवा के सेवन से शरीर में फ्लूड रिटेंशन की वजह से वजन बढ़ सकता है ऐसी स्थिति में तुरंत ही अपने चिकित्सक से मशवरा करें बिना डॉक्टर की सलाह लंबे समय तक कॉन्बिफ्लेम दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए


Q.4 क्या Combiflam दवा का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है ?

Answer: आपके डॉक्टर के द्वारा  Prescribe की गई कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) की एक निर्धारित मात्रा निश्चित समय तक अगर ली जाए तो यह पूरी तरह सुरक्षित है परंतु फिर भी कुछ लोगों में कॉन्बिफ्लेम दवा के इस्तेमाल के बाद कुछ साइड इफेक्ट्स तथा एडवर्स इफैक्ट्स(Adverse Effects) भी देखने को मिल सकते हैं


Q.5 क्या Combiflam दवा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा है ?

Answer: जी नहीं, कुछेक पोस्ट तथा तस्वीरें जारी की गई थी जिनमें यह दावा किया गया था कि कॉन्बिफ्लेम (combiflam tablet) के इस्तेमाल से किडनी खराब, एलर्जी या अन्य प्रकार की बीमारियां हो सकती है लेकिन न्यूज़ 18 की पड़ताल में कॉन्बिफ्लेम दवा सुरक्षित पाई गई है इस पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है


Q.6 क्या कॉन्बिफ्लेम दवा में पेरासिटामोल है ?

Answer: जी हां कॉन्बिफ्लेम दवा (combiflam tablet) में प्रमुख सक्रिय तत्व पेरासिटामोल है इसलिए इस दवा का प्रयोग बुखार के लिए भी किया जाता है


Q.7 क्या कॉन्बिफ्लेम दवा को खाली पेट ले सकते हैं ?

Answer: Combiflam tablet खाली पेट लेने से यह अमाशय की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचा सकती है जिससे गैस्ट्राइटिस जैसी समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए कॉन्बिफ्लेम (combiflam tablet) का इस्तेमाल खाली पेट करने की बजाय खाना खाने के बाद या दूध के साथ करें


निष्कर्ष (combiflam tablet uses in hindi)

Combiflam एक बहुत ही बढ़िया व प्रचलित दर्द निवारक दवा है जिसका इस्तेमाल हजारों लोगों तथा डॉक्टरों द्वारा अनेकों सालों से बड़ी ही सफलता पूर्वक अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याएं जैसे दांत का दर्द, घुटने का दर्द, गठिया रोग, मांसपेशियों के दर्द, मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा, बुखार तथा चोट के कारण आई हुई सूजन इत्यादि मे किया जाता है

यह काफी प्रभावकारी औषध है तथा कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है मात्र सेवन करने से पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं कॉन्बिफ्लेम दवा में मौजूद इबुप्रोफेन तथा पेरासिटामोल साल्ट से उस व्यक्ति को एलर्जी तो नहीं है

अगर एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में इस दवा का प्रयोग करना उचित नहीं है इसके अलावा बच्चों से लेकर व्यस्क तक कॉन्बिफ्लेम का सेवन बेफिक्र होकर कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए


अस्वीकरण (disclaimer) 

इस आर्टिकल में बताई गई बातें, उपचार के तरीके व खुराक की जो भी सलाह दी जाती है वह सब हेल्थ स्पेशलिस्टस के अनुभव पर आधारित होती है 

किसी भी मशवरे को अपनाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर ले, सेहत से जुड़े हुए आर्टिकल्स आपको अपने आप अपनी मर्जी से दवाइयां लेने की सलाह नहीं देते


Image-credit: Thanks to www.pixabay.com

  • “combiflam tablet uses in hindi- कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ दुष्प्रभाव व् अन्य उपयोग ” के writer: डॉ. V.K. Goyal आयुर्वेदाचार्य B.A.M.S. M.D.(AM)
  • [email protected]
  • CONTACT US for consultation
    combiflam tablet uses in hindi
    लेखक

     

For more updates ज्यादा जानकारी के लिए please hindi.curetoall.com पर जाएं और नीचे दी गई पोस्ट्स को भी पढ़ें:

संदर्भ:

www.drugsbanks.com– Combiflam Uses, side effects, dosage, mechanism- Drugs Bank

https://druginfo.nim.nih.gov/drugportal/name/ibuprofen– Ibuprofen drug information portal 

https://druginfo.nim.nih.gov/drugportal– Acetaminophen- drug information portal


 

2 thoughts on “कॉन्बिफ्लेम टेबलेट के लाभ, दुष्प्रभाव व् अन्य उपयोग- Combiflam Tablet Uses in Hindi”

Leave a Reply